महू। प्रेस क्लब ने कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर गहरी आपत्ति जताई है। 27 जनवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर महू में आयोजित “जय भीम जय संविधान यात्रा” के मंच पर श्री गांधी ने अपने संबोधन में मीडिया के प्रति अपमानजनक और विवादास्पद शब्दों का प्रयोग किया।
प्रेस क्लब ने उनके बयान को मीडिया की गरिमा और स्वतंत्रता पर आघात बताया है। क्लब के अध्यक्ष श्री राधे कोशल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक औपचारिक पत्र में श्री गांधी की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इस पर की गई सार्वजनिक टिप्पणी समाज में नकारात्मक संदेश फैलाती है। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि श्री गांधी का यह बयान न केवल पत्रकारों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह उनके दायित्वों और पद की गरिमा के विपरीत है। महू प्रेस क्लब ने मांग की है कि राहुल गांधी लोकसभा के मंच से सार्वजनिक रूप से मीडियाकर्मियों से माफी मांगें। अन्यथा, उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रेस क्लब के महासचिव श्री अंकित राठौड़ ने कहा, “यह मुद्दा केवल प्रेस क्लब का नहीं है, बल्कि संपूर्ण मीडिया जगत की गरिमा और स्वतंत्रता से जुड़ा है। इस प्रकरण ने मीडिया और राजनीतिक क्षेत्र में गंभीर बहस को जन्म दिया है। अब यह देखना होगा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले पर क्या निर्णय लेते हैं और श्री राहुल गांधी इस पर क्या स्पष्टीकरण देते हैं।