HomeUncategorizedअभाविप ने किया अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव, मांगों को लेकर प्रदर्शन

अभाविप ने किया अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव, मांगों को लेकर प्रदर्शन

महू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

अभाविप अम्बेडकर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हितेश चौहान ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से विश्वविद्यालय परिसर में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराती रही है, परंतु प्रशासन द्वारा लगातार गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया गया। सात दिवस पूर्व भी परिषद द्वारा चेतावनी दी गई थी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगों में विश्वविद्यालय परिसर के जर्जर हो चुके कक्षों का शीघ्र सुधार, प्राध्यापकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करना, कुछ प्राध्यापकों द्वारा दोपहर 1.30 बजे आने एवं 4 बजे चले जाने की शिकायतों पर कार्यवाही करना शामिल है। इसके साथ ही परिषद ने छात्रावास में इंदौर जिले के विद्यार्थियों को प्रवेश देने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के वंचित होने का मुद्दा भी उठाया। अभाविप ने परीक्षा विभाग में लंबे समय से चली आ रही अनियमितताओं को लेकर यह मांग रखी कि परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव दीपक कारभरी को उनके दायित्वों से मुक्त किया जाए तथा उनके स्थान पर स्थाई सहायक कुलसचिव को प्रभार सौंपा जाए। आंदोलन के पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि सभी मांगें सात दिवस के भीतर पूर्ण कर ली जाएंगी। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular