ऑस्ट्रेलिया सहित भारत की 54 महिला पहलवान होंगी शामिल
पहलवानों के स्कोर के लिए किया जाएगा इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड का उपयोग
इंदौर। 8 मार्च यानी कल महिला दिवस के मौके पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के दलाल बाग में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में महिला कुश्ती का आयोजन किया किया जा रहा है। यह कुश्ती न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर की रहेगी जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिया सहित अन्य देश की होनहार महिला पहलवान भी शामिल होकर अपने दाव पेंज का प्रदर्शन करेंगी।
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने रंगीला प्रदेश से चर्चा में कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अखाड़ा पद्धति को पुनर्जीवित करना, और हमारे युवाओं को अखाड़े में पुनः लाना है। जिससे युवा पीढ़ी मेहनतकश और तंदुरुस्त बने, साथ ही कुश्ती के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी उद्देश्य है।

जागरूकता फैलाना है उद्देश्य
कुश्ती दंगल के एक दिन पूर्व आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के प्रमुख अखाड़ों और उनसे जुड़े उस्तादों, पहलवानों और खलीफाओं के साथ किला मैदान स्थित कार्यालय पर बैठक की। बैठक में विजयवर्गीय ने कहा आज कल युवाओं का रुझान अखाड़ों से कम हो रहा है। अखाड़ों में कुश्ती की कला को फिर से बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हम सब के सहयोग से हो रहा है। आयोजन में देश के साथ विदेश से भी महिला पहलवान भागीदारी कर रही है, जिससे कुश्ती में हाथ आजमा रही भरती महिला पहलवानों को सीखने का मौका मिलेगा। कुश्ती के लिए महिला स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इस समय महिलाओं में कैंसर की समस्या ज्यादा हो रही है इसलिए कैंसर से महिलाओं को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि एक स्वस्थ महिला परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल अच्छे तरीके से रख सकती है। इसके साथ ही यदि बच्चे और युवा अखाड़ों से जुड़ेंगे तो उनमें अच्छी प्रवृत्तियों का विकास होगा।

अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुकुल होगा कुश्ती दंगल
दलाल बाग में आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, मंगोलिया और नेपाल के अलावा दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, महू, खातेगांव के अलावा दूसरे शहरों से महिला पहलवान भाग लेंगी। 27 प्रतियोगिता में कुल 54 महिला पहलवान हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में इंदौर की 15 महिला पहलवान भाग लेंगी, इसमें 6 महिला पहलवान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की होंगी। भाग लेने वाली महिला पहलवानों को लाखों रुपये की इनामी राशि और मेडल दिए जाएंगे। कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुकुल होगा। पहलवानों के स्कोर के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड का उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र के अनुभवी संचालकों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी की व्यवस्था की जाएगी और निर्णय के लिए थर्ड अंपायर की भी मदद ली जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।