पीथमपुर। शहर क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध तेजी से बढ़ रहा है रविवार शाम सागौर के सूरजकुंड से मसाला यात्रा निकल गई। मशाल यात्रा सागर की गलियों से होकर शीतला माता मंदिर पहुंची। यात्रा में सनदीप रघुवंशी मुह पर काली पट्टी बांधकर चल रहे थे। यात्रा में बच्चों ने कचरे का विरोध कर जय हिंद के नारे लगाए। दो बालिकाएं भारत माता की वेशभूषा में शामिल हुई। यात्रा में लोगों हाथ में मशाल थाम रखी थी। यात्रा में सैकड़ो युवा और कई संगठन के लोग शामिल हुए सभी ने कचरा यहां जलाने का विरोध किया। जगह जगह मसाल यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया। करीब दो किलोमीटर चलने के बाद यात्रा शीतला माता मंदिर पर समाप्त हुई। पीथमपुर बचाओ समिति के हेमंत हरेले ने यात्रा के दौरान कहा कचरे की टेस्टिंग के लिए भी हम सहमत नहीं है। हमारी मांग यही है कि यह कंटेनर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वापस ले जाया जाए।
पीथमपुर सागर में निकली मशाल यात्रा, कचरे के निष्पादन का विरोध जारी
RELATED ARTICLES