Homeमनोरंजनमहूजामली में अवैध उत्खनन पर प्रशासन सख्त, मौके पर किया निरीक्षण

जामली में अवैध उत्खनन पर प्रशासन सख्त, मौके पर किया निरीक्षण

महू। महू एसडीएम राकेश परमार एवं तहसीलदार विवेक सोनी के निर्देश पर ग्राम जामली में अवैध उत्खनन की शिकायतों को लेकर प्रशासनिक अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दल में राजस्व निरीक्षक, खनिज निरीक्षक एवं संबंधित पटवारी शामिल रहे। टीम ने ग्राम जामली क्षेत्र में पहुंचकर खनन गतिविधियों की जांच की तथा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्रित की। निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन से संबंधित बिंदुओं की जांच की गई। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि अवैध उत्खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Previous article
RELATED ARTICLES

Most Popular