Homeस्वास्थमहू सिविल अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बड़ी जांचों पर मिला भारी...

महू सिविल अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बड़ी जांचों पर मिला भारी डिस्काउंट

महू। महू स्थित डॉ. अंबेडकर सिविल अस्पताल में मध्यभारत स्तर का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर के नेतृत्व में किया गया।

चिकित्सा शिविर में सिविल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों के साथ-साथ इंदौर से आमंत्रित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिससे मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श और बेहतर उपचार की सुविधा मिली। शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण एवं महंगी जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं, जिनमें बोन मैरो जांच प्रमुख रही।

शिविर से जुड़े एडवोकेट रवि आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पंजीकरण कराने वाले मरीजों को आगे भी विशेष लाभ दिया जाएगा। पंजीकृत मरीज महू की किसी भी पैथोलॉजी लैब में सोनोग्राफी जांच कराने पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकेंगे। वहीं एमआरआई एवं सीटी स्कैन जैसी महंगी जांचों पर भी 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और महंगी चिकित्सकीय जांचों को आम लोगों की पहुंच में लाना रहा। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इस पहल की सराहना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular