नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुए शामिल, विजेताओं को किया सम्मानित
मानपुर। नवयुवक मंडल मानपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शूटिंगबॉल एवं बॉलीवॉल स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्पर्धा में पुरुष वर्ग में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मालेगांव की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि दिल्ली की टीम उपविजेता रही। मुकाबले की रोमांचक स्थिति यह रही कि मानपुर नगर के खेलप्रेमी देर रात्रि 2 बजे तक मैदान में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में शामिल होने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात्रि मानपुर पहुंचे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने मानपुर नगर को मालवा का हृदय बताते हुए कहा कि देर रात्रि तक खेल के प्रति ऐसा उत्साह दर्शाता है कि यहां के नागरिक खेलों से गहरा जुड़ाव रखते हैं। उन्होंने नवयुवक मंडल मानपुर एवं नगर परिषद अध्यक्ष को इस प्रभावी आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर अंतर सिंह दरबार, मनोज ठाकुर, दीपक यादव, संतोष पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष रवि यादव, जितेंद्र बाजडोलिया, संयोजक हेमंत पाल, पवन यादव, आयोजक एवं नगर परिषद अध्यक्ष रवीना पवन यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पार्षदगण मीना राधेश्याम कुमरावत, रेखा जाट, प्रमिला अशोक गिरवाल, गजेंद्र गुजरिया, गुजरबाई, आशा अभिषेक मित्तल, मधु राधेश्याम जाट, नर्मदा जितेंद्र प्रजापति, सरिता राजेंद्र बेस, संतोष बाई जाट, जयश्री पाटीदार सहित अंकित शर्मा, तुषार धरविया, दीपेश तोमर, रितेश वरनेला, मुन्ना दरबार, सुधीर दुबे, साइमन कप्तान एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

