Homeमनोरंजनमहूयातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान, उपनगरीय बसों पर की गई कार्रवाई

यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान, उपनगरीय बसों पर की गई कार्रवाई

महू। पुलिस अधीक्षक इंदौर (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भुटिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी तथा डीएसपी यातायात नितिन सिंह के मार्गदर्शन में सार्वजनिक यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा किशनगंज थाने के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान उपनगरीय बसों के बीमा, फिटनेस, परमिट, पीयूसी, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही वाहनों में प्रयुक्त प्रेशर हॉर्न की भी जांच की गई एवं ड्राइवर और कंडक्टर की वर्दी भी चेक की गई। चेकिंग के दौरान जहां-जहां दस्तावेजों में कमी पाई गई अथवा वर्दी नहीं पहनी गई थी, वहां मौके पर ही नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस दौरान कुल 13 वाहनों के चालान बनाए गए। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
फोटो 01 – उपनगरीय बस की चेकिंग करते हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular