Homeमनोरंजनमहूग्राम बाल्दा फार्म में मंदिर की जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर...

ग्राम बाल्दा फार्म में मंदिर की जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई में

महू। ग्राम बाल्दा फार्म स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर की जमीन पर पिछले सप्ताह से जारी कब्जे के मामले को लेकर ग्राम पंचायत सिमरोल के ग्रामीण व पंच इंदौर कलेक्टर शिवम् वर्मा की जनसुनवाई में पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को विस्तारपूर्वक पूरा प्रकरण बताया और अविलंब कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ग्राम सिमरोल के स्थाई निवासी व भाजपा नेता पवन पाटीदार ने बताया कि बाल्दा फार्म निवासी श्यामाबाई पति शैलेन्द्र द्वारा पहले मंदिर परिसर के पास मवेशी बांधने की शुरुआत की गई। इसके बाद धीरे-धीरे गोबर व कचरा डालकर अतिक्रमण को बढ़ाया गया। इतना ही नहीं, ग्राम पंचायत का फर्जी हस्ताक्षर युक्त प्रमाणपत्र भी बनवाया गया, जिसकी शिकायत सिमरोल थाने में दर्ज कराई गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के आसपास की खाली पड़ी जमीन पर धार्मिक व सामाजिक आयोजन होते हैं। अतिक्रमण बढ़ने से इन आयोजनों में बाधा उत्पन्न हो रही है और स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर कलेक्टर से जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Most Popular