महू। अभिनव कला समाज के सभागृह में आयोजित संगीत संध्या में निनाद म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकारों ने सुमधुर गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत रूप से की गई। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कुहू कुहू गाए कोयलिया और मेरे ढोलना जैसे गीतों ने सभागृह में संगीत का खुशनुमा माहौल बना दिया। वहीं ‘प्यार कभी कम नहीं करना , तुमसे दूर रहके , जादूगर जादूगर आएगा , आज तुझसे जो कहना है] जैसे गीतों को भी श्रोताओं ने खूब सराहा।
कार्यक्रम की आयोजिका संगीता भालराय ने बताया कि महू से पधारे पंकज बनसोडे, सुनील कौशल, सुरेश वैद्य, अनुराग तिवारी, जितेंद्र चौधरी, शिखा कश्यप तथा इंदौर के सतीश गंगराड़े, कृष्णकांत गोयल, विपिन नाइक, बसंत ठक्कर, शिवकुमार, राजेश आर्य, प्रकाश गांगाले, भगवान सिंह, संतोष कौल, भारती होलकर, राजकुमारी सोनी सहित कई कलाकारों ने नए – पुराने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। संचालन राजू भालराय एवं मोनिका नाइक ने किया।
कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन पुलिस महानगर इंदौर की टीम द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। संतोष कौल, सोनाली सोनी, विजयकांत शुक्ला, प्रकाश गागेले, भगवान सिंह सहित टीम के सदस्यों ने संदेशपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में सभी सुर साधकों को उपहार भेंटकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
