Homeमनोरंजनमहूजनता के जननायक बने महू एसडीएम राकेश परमार

जनता के जननायक बने महू एसडीएम राकेश परमार

व्यवहार में जितने विनम्र, कार्रवाई में उतने ही सख्त

महू। महू एसडीएम राकेश परमार लगातार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। जनहित में की जा रही इन सख्त कार्रवाइयों से आमजन संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं अधिकारी हो तो परमार सर जैसा।

एसडीएम राकेश परमार बीते समय से खनन, भू माफिया और राशन माफियाओं के खिलाफ निरंतर अभियान चला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अवैध शराब ढोते हुए एक बोलेरो वाहन पकड़ा। इस कार्रवाई ने स्थानीय आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। वाहन पकड़ने के बाद एसडीएम ने मौके से ही आबकारी विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। एसडीएम की इस मुहिम की ग्रामीण अंचल में जमकर सराहना हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं।

किशनगंज और मानपुर में अवैध शराब की शिकायतें

महू में हुई कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने किशनगंज व मानपुर थाना क्षेत्रों की स्थिति को लेकर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। ग्रामीणों का कहना है कि मानपुर क्षेत्र में लाइसेंसी दुकानदार अशोक सांवरा जाट की मानपुर क्रमांक 1 दुकान से अवैध रूप से गांव-गांव शराब ढोई जा रही है, जिस पर अब तक आबकारी विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसी तरह किशनगंज थाना क्षेत्र के मालवी नगर स्थित सोम ग्रुप की दुकान से भी दिन-रात आसपास के ढाबों और इलाकों में शराब सप्लाई किए जाने की बात सामने आई है। जबकि आबकारी विभाग का मुख्य कार्यालय भी इसी क्षेत्र में स्थित है, फिर भी कार्रवाई के नाम पर स्थिति शून्य बनी हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वरिष्ठ अधिकारी इन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि अवैध शराब व्यापार पर रोक लग सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular