रंगीला प्रदेश इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब चुनाव 2025 में आज सुबह से ही माहौल बेहद गर्म है। प्रेस क्लब भवन चुनावी रणभूमि में तब्दील हो चुका है। सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा, इसके बाद शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतदान केंद्र पर पत्रकारों की लंबी कतारें लगी हैं और समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जमकर ताकत झोंक रहे हैं।

अध्यक्ष पद पर हेमंत शर्मा, दीपक कर्दम और अंकुर जायसवाल के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा तीन अलग-अलग पैनलों से विभिन्न पदों पर उम्मीदवार मैदान में हैं। गुटबाजी साफ नजर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद पत्रकारों का उत्साह चरम पर है।

अब तक 904 में से 537 पत्रकार अपने मत डाल चुके हैं। दोपहर 3 बजे तक मतदान जारी रहेगा, जबकि शाम को होने वाली मतगणना में रोमांच अपने चरम पर होगा। आज ही यह तय होगा कि प्रेस क्लब की कमान किसके हाथ में जाएगी।