Homeखेलजूनियर एशियन चैंपियनशिप में हरिओम चावड़ा का चयन, 50 मीटर फ्री पिस्टल...

जूनियर एशियन चैंपियनशिप में हरिओम चावड़ा का चयन, 50 मीटर फ्री पिस्टल में चौथा स्थान

महू। ग्राम भगोरा निवासी एवं श्री एकेडमी के पूर्व छात्र, राष्ट्रीय पदक विजेता निशानेबाज हरिओम चावड़ा का कजाकिस्तान में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। उन्होंने 28 अगस्त को हुई 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर पूरे एशिया में चौथा स्थान हासिल किया।

हरिओम वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के भोपाल स्थित मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी में कोच पी.एन. प्रकाश एवं जयवर्धन सर से प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी इस सफलता पर श्री एकेडमी परिवार, डायरेक्टर डॉ. राजेश पाटीदार और प्राचार्या डॉ. हेमलता पाटीदार सहित छात्रों व शिक्षकों ने वीडियो कॉल के माध्यम से शुभकामनाएँ दीं। साथ ही ग्राम भगोरा की सरपंच लक्ष्मी सूरज वर्मा, पिता शिवनारायण चावड़ा, ग्रामीणजन, वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन, बाल महोत्सव समिति, संस्था वात्सल्य, रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने

RELATED ARTICLES

Most Popular