Homeमनोरंजनमहूहाईवे पर लूट करने वाले चार आरोपी बड़गोंदा पुलिस की गिरफ्त मेंलूटी...

हाईवे पर लूट करने वाले चार आरोपी बड़गोंदा पुलिस की गिरफ्त मेंलूटी गई रकम पुलिस ने की बरामद, पांजरिया फाटे पर चाकू अड़ाकर की थी लूट

महू। 8 फरवरी की अलसुबह एक दंपत्ति से मानपुर पीथमपुर फोरलाइन पर पांजरिया फाटे के समीप बाइक सवार चार बदमाशो द्वारा चाकू अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में बड़गोंदा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसने लुटी गई रकम भी बरादम की है।

8 फरवारी को पीडित अनिल बरडे पिता जगदीश बरडे 28 साल निवासी वार्ड नंबर 14 कृष्ण कालोनी पीथमपुर ने बड़गोंदा पुलिस को बताया कि वें अपनी मोटरसायकिल से पत्नी को साथ लेकर पीथमपुर से एबी रोड फोरलेन होते हुए अपने घर निवाली जिला बडवानी जा रहे थे। सुबह करीबन 05.30 बजे पांजरिया फाटा फोरलाईन के पास चार अज्ञात युवको ने उन्हे रोक लिया और चाकू अड़ाकर सोने चांदी की रकम छ‍ीन ली। शिकायत के आधार पर बडगोंदा पुलिस ने धारा 309(4)(6) बी.एन.एस.के तहत मामला दर्ज किया। इसी प्रकार 18 अप्रैल को रामकुमार पिता श्यामदेव साहनी उम्र 52 साल निवासी ग्राम भंवरा पोस्ट कवठोर तहसील मेहदावल जिला संत कबीर नगर उत्तर की रिपोर्ट पर बड़गोंदा थाने पर धारा 309(4) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले में थाना बड़गोंदा को मुखबिर द्वारा ग्वाल हुण्डी के व्यक्तियों के बारे मे जानकारी दी गई जिस पर दो नाबालिग संदेश निवासी ग्वाल हुण्डी से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपने साथी मांगीलाल पिता अमर सिंह 22 साल निवासी बिलावली चाँदा लसूडिया इंदौर व मनीष उर्फ लोकेश पिता हरिसिंह निवासी बिलावली हाटपिपलिया देवास के साथ मिलकर रात्रि में हाईवे पर मोटरसाइकिल अड़ाकर लूट करना तथा हाईवे पर कार मे रात्री के समय सो रहे दंपति को चाकू दिखाकर लूट करना स्वीकार। नाबालिग की निशानदेही पर आरोपी मांगीलाल उर्फ सोनू उर्फ सूरज उर्फ दुर्लभ व मनीष उर्फ लोकेश चौहान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपियों सोना चांदी की रकम बरामद की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular