पीथमपुर। औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर तीन में स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। करीब 10 दमकल की गाड़ियां, 20 रेती के डंपर, 10 जेसीबी व पोकलेन मशीन की मदद से करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया है।
दरअसल बीती रात 1ः00 बजे कंपनी परिसर में अचानक आग लगी थी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लप्टे कई किलोमीटर दूरे से दिखाई दे रही थी। पूरा औद्योगिक क्षेत्र धुआं धुआं हो गया। आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था। फिलहाल आग काबू में है, आग की इस घटना में करोड़ को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दे कि इस कंपनी में यह कोई पहली मर्तबा आग नहीं लगी है। यहां पूर्व में भी कई बार आगजनी की घटना से कोहराम मच चुका है, आग लगी है या लगाई गई है यह तो जांच का विषय है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
