Homeरतलाममहिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं -नीलम बघेल

महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं -नीलम बघेल

सैलाना- ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिला आगे ना हो। महिलाओं-बालिकाओं में मेहनत करने की जबरदस्त क्षमता होती है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेरा सभी बालिकाओं-महिलाओं के लिए विशेष संदेश है कि आपके अंदर जबरदस्त क्षमता है‌ आप सभी कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकती हैं।
सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में सभी महिलाओं को कहा कि जो मुकाम आप हासिल करना चाहती हैं वह मुकाम आप हासिल कर सकती हैं। आप में जबरदस्तक्षमता है उन्होंने छात्राओ को भी प्रोत्साहित किया व कहा कि मैं खुद शुरू से ही वर्दीधारी पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी। 17-18 घंटे नियमित पढ़ाई कर आखिर मैंने मुकाम हासिल कर ही लिया। महिलाओं के लिए भी उन्होंने कहा कि आप चाहें शादीशुदा हो, फिर भी बाद में भी पढ़ाई जारी रखकर आगे बढ़ सकती हो। हर क्षेत्र में हम अव्वल हैं। किसी से कम नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular