Homeरतलामएसडीएम के आदेश के बाद मांस मछली की दो दुकानों को कराया...

एसडीएम के आदेश के बाद मांस मछली की दो दुकानों को कराया बंद

सैलाना। एसडीएम मनीष कुमार जैन के आदेश पर नगर के आम्बेडकर मोहल्ले में संचालित मांस, मछली और मटन की दो दुकानों को बंद कर ताले लगा दिए गए। दोनों दुकानदारों को दोबारा दुकान नहीं खोलने की सख्त हिदायत दी गई। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज शर्मा के निर्देश पर अधीनस्थ कर्मचारियों ने गुरुवार दोपहर यह कार्रवाई की। मनोज शर्मा ने बताया कि शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों ने वार्ड नंबर 8 में संचालित दो मांस दुकानो के संचालन पर आपत्ति जताई थी। लोगों का कहना था कि दुकानों के सामने ही शीतला माता मंदिर है, जिससे उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही थी। प्रशासन ने इस आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES

Most Popular