Homeपीथमपुरतेज रफ्तार आईसर डिवाइडर से टकराया, बड़ा हादसा टला

तेज रफ्तार आईसर डिवाइडर से टकराया, बड़ा हादसा टला

पीथमपुर। सेक्टर एक थाना अंतर्गत नगर पालिका के सामने आज शाम करीब 4:30 बजे एक अनियंत्रित आयशर वाहन डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ। वाहन क्रमांक एमपी 13 जिए 8342 फोर्स कंपनी की ओर जा रहा था, लेकिन तेज गति के कारण चालक का नियंत्रण खो गया और आईसर सीधे डिवाइडर से जा टकराया।

हादसे के दौरान कुछ बाइक सवार भी वहां से गुजर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यातायात विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और यातायात व्यवस्था सुधारने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular