Homeस्वास्थसात दिवसीय स्वास्थ्य परिक्षण शिविर जारी

सात दिवसीय स्वास्थ्य परिक्षण शिविर जारी

महू। चौइथराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर ग्राम चौरड़िया लगाया जा रहा है।  जिसका संचालन ग्रामीण सहयोग से सरपंच कैथवास, जनपद सदस्य अशोक आंजना, सचिव सविन्द्र चंद्रायन, सहायक सचिव प्रदीप सोलंकी के द्वारा किया जा रहा है। शिविर के दौरान स्वास्थ्य एवं आँखों की जांच की जा रही है। जिसमें प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों भागीदारी कर रहे है।

शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, शीघ्र बीमारियों का पता लगाना तथा उन्हें जानकारी प्रदान करना है। शिविर में आंखों की जांच, म.प्र. वालेदी हेल्थ एसोसिएशन के सौजन्य से कराई जा रही है। शिविर में कुल 54 नर्सिंग छात्रा सम्मिलित है। तथा इसका संचालन प्रो. राखी चन्देल, रा.से. यो. कार्यक्रम अधिकारी एवं संघमित्रा पाल, सहायक रा.से.यो इंचार्ज द्वारा किया गया। शिविर 6 मार्च तक संचालित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular