इंदौर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की 12वीं बोर्ड के भौतिक शास्त्र के पेपर में एक छात्र को नकल करते पकड़ा। केंद्राध्यक्ष ने शंका होने पर इस छात्र की चेकिंग की तो उसके पास से नकल की पर्चियां मिलीं। इतना ही नहीं, छात्र का नकल प्रकरण बनाने के बाद जब उसे नई कॉपी दी गई तो वह वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर परीक्षा केंद्र से ही भाग खड़ा हुआ।
मामला इंदौर के बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का है। इंदौर में नकल पर सख्ती बरती जा रही है, जिसके चलते पिछले दो सालों से एक भी नकल का प्रकरण सामने नहीं आया था। दो साल बाद नकल का पहला प्रकरण दर्ज किया गया।
बता दें कि 12वीं का मंगलवार को चौथा पेपर भौतिक शास्त्र का था। इसमें एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा। बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अध्यक्ष सीमा जोशी ने एक छात्र को शंका के आधार पर पकड़ा। पेपर लिख रहे इस छात्र की गतिविधि पर उन्हें शंका हुई, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से नकल की पर्चियां बरामद हुईं। इस पर सख्ती से पूछताछ करने पर छात्र ने स्वीकार किया कि यह पर्चियां उसी की हैं और नकल करने के लिए वह इन पर्चियों को लाया था। इस पर छात्र का नकल का प्रकरण बनाया गया। यह छात्र बाणगंगा स्थित पार्श्वनाथ स्कूल का था।