Homeक्राइमभगवती ढाबे पर नशे में धुत युवक युवतियों में जबरदस्त मारपीट

भगवती ढाबे पर नशे में धुत युवक युवतियों में जबरदस्त मारपीट

महू। किशनगंज थाना क्षेत्र के राऊ खलघाट फोरलेन स्थित हर्ष ठाकुर के भगवती ढाबा परिसर में रविवार रात नशे में धुत युवक युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। इंदौर से दो से तीन कारो में सवार होकर आए रईसजादो ने पहले ढाबे पर कार लगाई और युवतियों के साथ मस्ती मजाक करते हुए शराब पी, बाद में इसी ग्रुप का एक युवक साथ आई युवती से भीड़ गया। इसके बाद विवाद इतना गर्मा गया कि नशे में धुत युवक युवतियों के विवाद में बीच बचाव करने वाले भी इनके लात घूसो के शिकार हो गया। बहरहाल किशनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी मुताबिक रविवार रात इंदौर से कुछ युवक दो से तीन कारो में महिला मित्रों के साथ भगवती ढाबे पर पहुंचे थे। ढाबे पर खाना खाने पहुंचे एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार विवाद के पूर्व युवक युवती कार में बैठ कर शराब पी रहे थे। कुछ समय बाद एक युवक और युवती कार से बाहर निकल कर विवाद करने लगे। इस दौरान युवक ने युवती से जमकर मारपीट की। इसके बाद उनके अन्य साथी भी कार से बाहर निकल आए। शोर शराबा सुन ढाबे पर खाना खा रहे कुछ लोग भी बाहर आ गए और भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते इंदौरी ग्रुप में शामिल युवक उन लोगों से विवाद करने लगे जो युवक युवती के विवाद में हस्तक्षेप कर बीच बचाव कर रहे थे। इसके बाद विवाद इतना गर्मा गया कि किसी को कुछ समक्ष नहीं आ रहा था कि कौन किसको लात घूंसों से मार रहा है। जानकारी मुताबिक विवाद के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

इनका कहना – नशे में धुत युवक युवतियों के विवाद की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले में इंदौर निवासी युवक युवती को थाने बुलाया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। – कुलदीप खत्री, थाना प्रभारी किशनगंज

RELATED ARTICLES

Most Popular