Homeप्रदेश72 घंटे में जलेगा यूका का 10 टन कचरा

72 घंटे में जलेगा यूका का 10 टन कचरा

पीथमपुर

पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी के प्लांट में भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने के 337 टन में से 10 टन कचरे को नष्ट करने की प्रकिया शुरू हो चुकी है। यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने के ट्रायल से पहले रामकी एनवायरो कंपनी परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनवरी में हुए विरोध-प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। आज शुक्रवार से कचरा जलाया की प्रक्रिया सुबह करीब 10 बजे से शुरू की गई है। लगभग 72 घंटे में 10 टन कचरा जलाया जाएगा। यहां 24 थानों के 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

दूसरा ट्रायल 4 मार्च और तीसरा 10 मार्च को होगा
मप्र हाईकोर्ट ने 18 फरवरी के आदेश में कहा था कि 27 फरवरी को 10 टन कचरे का पहला ट्रायल करें और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है, तो 4 मार्च को दूसरा व 10 मार्च को तीसरा परीक्षण किया जाए। तीनों की रिपोर्ट 27 मार्च को पेश की जाए।

अब यह होगा

■ हाईकोर्ट के आदेशों का पालन सरकार, रामकी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को करना होगा।

■ पांच कंटेनर खोले गए हैं उन्हें ऑफ-साइट स्टोरेज में अलग-अलग किया जाएगा।

■ गुरुवार से कचरे को जलाने से पहले मिक्सिंग शुरू हो गई।

■ पांचों सामग्री (नेफ्योंल, सीवन, रिएक्टर अवशेष, कीटनाशक और दूषित मिट्टी) की 10 टन की मात्रा तैयार की जाएगी।

■ मिश्रण को विशेष मिक्सर में मिलाया जाएगा फिर इंसिनिरेटर में जलाने भेजा जाएगा।

■ शुक्रवार को शुरुआत में पहले 10 टन कचरा जलाया जाएगा

■ 10 टन कचरा जलाने में 72 घंटे का समय लगेगा।

■ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और सयंत्र की टीम प्लाट में है

RELATED ARTICLES

Most Popular