
पीथमपुर। सेक्टर 2 में सोमवार को कपारो कंपनी के पास अवैध उत्खनन किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी ने अवैध उत्खनन करने वाली एक पोकलेन और चार डंपर को जब्त कर पीथमपुर थाने लाकर खड़ा किया।

कार्रवाई के दौरान मरी माता के माहुल भील ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और खनिज अधिकारियों से झड़प करने की कोशिश करी थी। मंगलवार को खनिज विभाग के इंस्पेक्टर संदेश पिपलोदिया में थाना सेक्टर एक पीथमपुर में खनिज माफिया माहुल भील के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।