Homeक्राइममक्सी से गायब हुई नाबालिग पीथमपुर में मिली

मक्सी से गायब हुई नाबालिग पीथमपुर में मिली

रिपोर्टर, राधेश्याम देवड़ा

शाजापुर। आपरेशन मुस्कान के तहत मक्सी पुलिस ने पीथमपुर क्षेत्र से एक नाबालिग को  ढूंढ  निकाला है। फरियादी संतोष ने मक्सी थाने में नाबालिग बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। मामले में पुलिस अधीक्षक ने 7000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा भी की थी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मक्सी पुलिस ने नाबालिग को पीथमपुर से ढूंढ निकाला है। यहां से पुलिस ने एक मुलजिम को भी हिरासत में लिया है जो नाबालिग को बहला फुसला कर अपने ले गया था।

पीथमपुर से मिली नाबालिग
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में मक्सी पुलिस ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर नाबालिग की छानबीन शुरू की। उक्त टीम सायबर सेल से निरंतर संपर्क कर, सायबर सेल के माध्यम से अंधेरी वेस्ट मुंबई / पुणे महाराष्ट्र पहुंची। टीम के द्वारा नाबालिग की यहां तलाश की गई। यहां से पुलिस को बाधलवाड़ी पुणे के संकेत मिले। लिहाजा पुलिस ने बाधलवाड़ी पुणे पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला नाबालिग को धार जिले के पीथमपुर में देखा गया है। लिहाजा उक्त टीम वहां से सीधे पीथमपुर पहुंची और नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया। पुलिस ने नाबालिग के साथ आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular