Homeक्राइमफरार ईनामी बदमाश को बड़गौंदा पुलिस ने पकड़ा

फरार ईनामी बदमाश को बड़गौंदा पुलिस ने पकड़ा

महू। बड़गोंदा थाने के अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 302,397,201 भादवि में फरार चल रहे ईनामी आरोपी जयपाल गावड़ पिता भूरेसिंह निवासी ग्राम सिरालिया माल थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन को तकरीबन डेढ़ वर्ष बड़गौंदा पुलिस पकड़ने में सफल हुई है। जबकि इसके अन्य साथी आशु कौशल, सोहन डोंगरे, अनिल गावड़ पूर्व में गिरफ्तार हो चूके थे। लेकिन जयपाल 30 मार्च 2023 से लगातार फरार था और अपने ग्रह ग्राम सिरालिया माल थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन पर भी नहीं आ रहा था। 23 फरवारी 25 को बड़गौंदा पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी जयपाल गावड़ लंबे समय बाद अपने घर की और जा रहा है। बड़गौंदा पुलिस टीम ने उसे घर के रास्ते ही घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। आरोपी के विरुद्ध  ईनाम भी उद्घोषित था।

पूछताछ में बताया घटना का विवरण

मामले में गिरफ्तार आरोपी जयपाल गावड़ ने पुलिस पूछताछ में बताया की अन्य साथी आशु कौशल, सोहन डोंगरे, अनिल गावड़ के द्वारा 29 मार्च 2023 को शाम 7.00 बजे के आस पास मानपुर भेरुघाट के पास दूकान पर एक आयशर गाड़ी व उसका ड्रायवर चाय पीने आया था जिने हमने पीथमपुर जाने का बोलकर साथ में बैठ गए और रास्ते में गाड़ी रुकवाकर लूटने के उद्देश्य से योजना बनाकर ड्रायवर मृतक शिवशंकर तिवारी निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और मृतक ड्रायवर की लाश ग्राम कैलोद लगनसा बाबा मंदिर के पास जंगल में फेंक दी और आयशर व उसमें भरा माल गैस मीटर को लूट कर ले गए। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रारंभिक तौर पर आरोपी आशु कौशल, सोहन डोंगरे, अनिल गावड़ को गिरफ्तार कर मृतक की आयशर व उसमें भरा सामान बरामद किया गया था। परन्तु उक्त आरोपी जयपाल गावड़ फरार हो गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular