महू। लम्बी शिकायत और मांग के बाद मानुपर परिषद के कान पर जूं रेंगी। लिहाजा बुधवार को नगर परिषद मानपुर ने नेशनल हाईवे के सर्विस मार्ग और मानपुर के मुख्य सदर बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक दिन पूर्व ही परिषद ने इस कार्रवाई की सूचना सभी को दी थी बावजूद अनेक अतिक्रमणकर्ताओं ने महज इस सूचना को परिषद की भपकी समझा। लेकिन बुधवार सुबह जब नगर परिषद कार्यालय से परिषद की टीम दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने निकली तो तमाम अतिक्रमण कर्ताओं के चेहरों की रंगत उड़ गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय जैन ने बताया कि सुबह 8 बजे से परिषद की टीम ने मानपुर पुलिस की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसके तहत नेशलन हाईव के समीप नगर में मुख्य मार्ग पर सर्विस रोड़ पर ठेला चालको के द्वारा लगाई जाने वाली बेतरीतीब दूकानों को हटाया गया। तांकि अवरूद्ध हो चुके मार्ग पर पुनः यातायात सुगह हो सके। इन ठेला चालको ने एक तरह से सम्पूर्ण मार्ग पर कब्जा जमा लिया था जिसके चलते आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर वाहन का निकल पाना संभव नहीं था परिषद की टीम ने शिकवा शिकायतों के बीच मार्ग को बाधा रहित किया। पश्चात परिषद का तोडू दस्ता नवीन बस स्टेण्ड, सदर बाजार, निचला बाजार, चबुतरा चैक, हाट मैदान रोड़, मिर्ची बाजार, खुर्दी रोड़, अन्नपूर्णा चैराहा, खुर्दी रोड़ शॉपिंग काम्पलेक्स, आदि स्थानों पर पहुंचा और मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई के दौरान परिषद की टीम से दुकानों से करीबन 5 फीट तक बाहर निकले टीम शेड़ को भी हटवाया है। साथ ही चेतावनी भी की यदि दोबारा इस तरह से टीन शेड़ को मार्ग तक बढ़ाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई एसडीएम राकेश परमार और प्रभारी नायब तहसीलदार राधा वल्लभ धाकड़ के मिले निर्देश के बाद मानपुर परिषद द्वारा की गई।