घाटा बिल्लोद। स्थानीय जनता एक गंभीर समस्या से जूझ रही है। एसबीआई बैंक द्वारा लगाई गई एटीएम मशीन पर मकान मालिक ने ताला लगा दिया है, जिससे लोगों को नकदी निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिना नकदी के परेशान जनता
एटीएम वह स्थान होता है जहां लोग अपनी जरूरत के अनुसार 24 घंटे पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन इस क्षेत्र के नागरिकों को यह सुविधा मिलना तो दूर, उन्हें इसके लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खासतौर पर वृद्ध, महिलाएं और मजदूर तबका सबसे ज्यादा प्रभावित है, जिन्हें छोटे-छोटे लेन-देन के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
छह महीने का किराया बाकी, मकान मालिक ने ताला जड़ा
सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान पर यह एटीएम मशीन स्थापित की गई है, उसके मकान मालिक योगेंद्र चौहान का छह महीने का किराया बैंक प्रशासन ने नहीं चुकाया है। बार-बार बैंक से अनुरोध करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, जिससे मजबूर होकर मकान मालिक ने एटीएम पर ताला जड़ दिया।
बैंक प्रशासन की चुप्पी से जनता आक्रोशित
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बैंक प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा है। ना तो बैंक के किसी अधिकारी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और ना ही किराया भुगतान की दिशा में कोई कदम उठाया गया। जनता की शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।
मकान मालिक योगेंद्र चौहान
धूल फांक रहा एटीएम, सुविधा बनी परेशानी
जहां एक ओर बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा करता है, वहीं यहां की जनता को सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह एटीएम अब धूल फांक रहा है और लोग नकदी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
प्रशासन कब जागेगा?
जनता की मांग है कि बैंक प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे, मकान मालिक के बकाया किराए का भुगतान हो और एटीएम को फिर से चालू किया जाए। अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो स्थानीय लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और जनता को इस परेशानी से कब राहत मिलती है।