सप्ताहभर में दूसरी बार पकड़ी अवैध शराब से भरी गाड़ी
रिपोर्टर : नितेश राठौड़
रतलाम। सैलाना के विधायक कमलेश डोडियार अब क्षेत्र के शराब ठेकेदारों और ब्लेकर्स के लिए आफत साबित हो रहे है। विधायक कमलेश डोडियार ने कहा मैं अवैध शराब पर निगरानी रख रहा हूं। क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बिकने दूंगा। सप्ताहभर में विधायक डोडियार ने दूसरी कार्रवाई दो दिनों पूर्व पुलिस के माध्यम से करवाई है। विधायक डोडियार को सूचना मिलते ही वें अवैध शराब की गाडी के पिछे अपनी गाड़ी दौड़ा रहे है। पिछले बुधवार भी उन्होंने कुछ इस अंदाज में ही अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी थी।
विधायक कमलेश डोडियार ने बताया की इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब गांव-गांव में डायरिया बनाकर ढोई जा रही है। इसको लेकर मैं गंभीर हूं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब को लेकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ीखुर्द में सितला माता मंदिर के पास अवैद्य शराब से भरी गाड़ी रोक कर विधायक के पुलिस के सुर्पूद कराई है। यह शराब की गाड़ी विधायक ने लगभग दो किमी दूर तक पिछा कर पकड़ी है।
विडियों भी जरूर देखे।
इसी तहर बीते बुधवार को रावटी इलाके में अवैध शराब की पेटियों से भरी एक गाड़ी के गुजरने की सूचना विधायक कमलेश डोडियार को मिली थी जिसके बाद उन्होंने खुद अवैध शराब से भरी गाड़ी का पीछा किया और दौड़कर गाड़ी में सवार एक युवक को भी पकड़ा। अवैध शराब की गाड़ी पकड़ने के बाद विधायक मौके पर ही बैठे रहे और पुलिस के आने पर गाड़ी को पुलिस के सुपुर्द किया।