Homeक्राइमटीआई खत्री की टीम ने दो गांजा तस्कर को पकड़ा

टीआई खत्री की टीम ने दो गांजा तस्कर को पकड़ा

महू। किशनगंज थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री जारी है। खासकर एबी रोड़ मुख्य मार्ग के मेडीकेप्स कालेज और वेटनरी कालेज के आस पास शराब, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी लगातार इस बारे में सूचना, शिकायत मिल रही है। लिहाजा टीआई खत्री ने एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में थाने की एक टीम बनाकर गांजा विक्रताओं सहित तस्कर को पकड़ने में लगाया है।

02 किलो 825 ग्राम गांजा पकड़ा
टीआई खत्री द्वारा गठित की गई टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सूचना तंत्र का इस्तेमाल करते हुए दो संदिग्ध युवको को पकड़ा है। बतौर युवको से पुलिस टीम ने 02 किलो 825 ग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में दोनों आरोपी से क्या कुछ पूछताछ हुई इसका खुलासा पुलिस ने प्रेस नोट में नहीं किया।

मालवीय नगर के है  तस्कर
पुलिस हिरासत में आए गांजा तस्कर लम्बे समय से क्षेत्र में अनेक जगह गांजा पहुंचाने और बाहरी क्षेत्र से गांजा खरीद कर यहां तमाम ठीयों पर ढोने का काम कर रहे थे। आरोपी करण पिता राजेश 28 साल और प्रकाश पिता आंगन वर्मा 46 साल निवासी मालवीय नगर है। दोनों शासकीय स्कूल के पास ही रहते है। पुलिस ने मामले में धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular