पीथमपुर। गुरुवार दोपहर रामकी एनवायरो कंपनी में एक जनवरी की रात से खड़े यूनियन कार्बाइड के कचरे से भरे 12 कंटेनरों को ट्रक ट्राले से नीचे उतारा गया। इस कार्रवाई के दौरान जिले के विरिष्ठ अधिकारी एवं पीथमपुर व आस पास के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जानकारी मुताबिक अभी सिर्फ कंटेनरों को ट्रालो से उतार कर निश्चित स्थान पर रखा गया है। कंटेनर को खोलने की प्रक्रिया अभी नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन लगातार जनसमस्या निवारण शिविर व अन्य माध्यमों से कचरे के निष्पादन से पूर्व जनसंवाद कर सहमति बनाने में जुटी है। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसडीएम प्रमोद गुर्जर सहित कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद थे।
प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ट्रालो से उतरे 12 कंटेनर
RELATED ARTICLES