Homeइंदौर संभागअवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, बुलडोजर से तोड़े गए निर्माण

अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का सख्त एक्शन, बुलडोजर से तोड़े गए निर्माण

पीथमपुर। नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को पीथमपुर सेक्टर-1 के वार्ड क्रमांक 18 (अकोलिया) में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की। भारत नगर और उससे सटी अन्य कॉलोनियों में बिना सक्षम स्वीकृति के भूखंडों का विक्रय और अनधिकृत भवन निर्माण किए जाने की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।

सूचना के बावजूद जारी था अवैध निर्माण
नगर पालिका द्वारा संबंधित कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद वहां लगातार निर्माण कार्य जारी था। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रोड व चेंबर को ध्वस्त कर दिया।

प्रशासन ने रोड व चेंबर को ध्वस्त कर दिया।

भविष्य में होगी कड़ी कार्रवाई
नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण जारी रहे तो जिम्मेदार कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और शासन के नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

कार्रवाई के दौरान अधिकारी उपस्थित रहे
इस कार्रवाई के दौरान उपयंत्री सुधीर ठाकुर, जोन प्रभारी तुलसीदास बैगा, दरोगा सतीश भैरवे, संतोष आदिवाल, सोमराज सिंह राजपूत सहित अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। नगर पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल वैध एवं स्वीकृत कॉलोनियों में ही भूखंड खरीदें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular