पीथमपुर। मनवानी कॉलोनी स्थित मनकामेश्वर हनुमान मंदिर के पास कम्युनिटी हॉल के निर्माण से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा 39 लाख रुपये की लागत से इस निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन यह काम पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी के साथ किया जा रहा है।
रहवासियों का आरोप है कि नगर पालिका के पास वन विभाग की कोई अनुमति नहीं है, फिर भी निर्माण स्थल पर लगे पेड़ों को काटने की तैयारी की जा रही है। इसी के चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, और उन्होंने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। रहवासियों का कहना है कि पहले से बने कम्युनिटी हॉल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं की उचित देख रेख नहीं की जा रही है। दस करोड़ रुपये की लागत से बना बस स्टैंड भी बदहाल स्थिति में है, लेकिन नगर पालिका नई योजनाओं के नाम पर मनमाना खर्च कर रही है।
सड़क पर उतरेगा जन आक्रोश
पर्यावरण और सरकारी धन की बर्बादी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि यदि बिना उचित अनुमति और जनसहमति के यह निर्माण कार्य शुरू किया जाता है, तो वें उग्र प्रदर्शन करेंगे और इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। नगर पालिका की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसके हित में ये फैसले लिए जा रहे हैं..? रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि नगरीय प्रशासन ने जल्द स्थिति स्पष्ट नहीं की, तो वें बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
इनका कहना है :-
नगर पालिका प्रशासन बिना सोचे-समझे निर्माण कार्य करवा रहा है। पहले से बने कम्युनिटी हॉल की हालत खराब है, उसकी मरम्मत नहीं की जा रही, और अब नए निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है। यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। – सुभाष जायसवाल, रहवासी
इनका कहना है :-
नगर पालिका की कार्यशैली पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। यहां मनमाने तरीके से काम किया जाता है, बिना जनसुनवाई और बिना उचित अनुमति के। हम इस मामले को लेकर जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाएंगे। – राकेश असोलिया, पार्षद