Homeक्राइमएक्स्प्रेस-वे पर विवाद : गालियां और धमकी देने से गुस्साए टोलकर्मियों के...

एक्स्प्रेस-वे पर विवाद : गालियां और धमकी देने से गुस्साए टोलकर्मियों के परिजन ने किया हंगामा

सैलाना- दिल्ली-मुंबई लेन एक्सप्रेस-वे के धामनोद टोल नाके पर एक युवक ने टमू बना के नाम से फ्री गाड़ी निकालने का प्रयास किया। जब टोल से गाड़ी नहीं निकालने दी तो उसने अपने साथी टमू बना को बुला लिया। टमू ने टोल के शिफ्ट इंचार्ज को गालियां दीं और धमकाया कि मेरे रिश्तेदार की गाड़ी से रुपए मांगे तो यहां नौकरी नहीं करने दूंगा। इनके जाने के बाद सूचना धामनोद पहुंची तो टोल कर्मचारियों के परिजन आ गए और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे। साढ़े 4 घंटे तक टोल नाके पर हंगामा चलता रहा। एसडीओपी नीलम बघेल पहुंची और आरोपियों को पकड़ने के बाद शाम 7.30 बजे मामला शांत हुआ टोलकर्मी की शिकायत पर सैलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। धामनोद टोल नाके की कर्मचारी धामनोद निवासी निकिता वर्मा अपने सहकर्मियों के साथ सैलाना थाना पहुंचीं और एफआईआर करवाई। उसने बताया कि मैं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के धामनोद टोल पर बी शिफ्ट में टीसी का काम करती हूं। शुक्रवार को मेरी बूथ पर ड्यूटी थी। एक सफेद रंग की कार आई जिसकी मैंने स्लिप बनाकर दी। एक घंटे बाद वह गाड़ी फिर से एक्जिट करने के लिए बूथ पर आई। गाड़ी फिर से आई तो 800 रुपए चार्ज देने के लिए कहा। कार चालक ने बताया कि मैं आगे टोल पर नहीं गया था। रास्ते में से ही वापस पलट कर आया हूं। इस पर मैंने कहा कि सिस्टम में ऐसा ही है, चार्ज तो देना होगा तो वह टम बना का नाम लेने लगा। इस पर भी मैने मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद टम बना अपनी थार गाड़ी से आया और उसने आते ही वहां खड़े शिफ्ट इंचार्ज कमलेश पंवार को गालियां देना शुरू कर दी। उसने धमकाया कि मेरे रिश्तेदार की गाड़ी से रुपए मांगे तो यहां नौकरी नहीं करने दूंगा। फिर चला गया। उसके जाने के बाद चार लोग 2 बाइक से आए और आते ही हम सभी को गालियां देने लगे। बोलने लगी कि अब ये लड़कियां टोल चलाएंगी। बूथ से बाहर आई तो मैंने देखा कि उनके साथ नयापुरा गांव का तनवीर युवराज, लोकेंद्र और धीरेंद्र सिंह भी हम सभी को गालियां दे रहे थे। इन्हें मैं पहले से जानती हूं, ये आए दिन टोल पर टमू बना का नाम लेकर फ्री में गाड़ियां निकालने की बात को लेकर विवाद करते रहते हैं। मैंने उन चारों को गालियां देने से मना किया तो ये लोग जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने लगे। इन लोगों ने मेरे सहकर्मियों को भी गालियां दीं। हम सभी को जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना सीसीटीवी में कैद, केस भी दर्ज
टोल मैनेजर कैलाश उपाध्याय ने बताया कि महिला टोलकर्मियों के साथ आरोपियों ने अभद्र भाषा का उपयोग किया। साथ ही टोल गेट तोड़ने का प्रयास भी किया। उन्होंने पानी की केन में तोड़फोड़ की है। घटना टोल के सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए जाएंगे। टीआई पृथ्वीसिंह खल्लाटे ने बताया कि महिलाकर्मियों की रिपोर्ट पर पांचों आरोपियों के खिलाफ अभद्रता, गालियां देने और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। वही आरोपियों की थार कार व दो बाइक जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular