रंगीला प्रदेश सिमरोल। सिमरोल के समीप ग्राम दतोदा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर ग्राम में भव्य चुनरी यात्रा भी निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, ग्राम भ्रमण कर चुनरी यात्रा गणेश घाट पर पहुंची जहां मां नर्मदा को चुनर अर्पित की गई। बाद मॉ नर्मदा की आरती उतारी गई। इस दौरान गणेश घाट का नजारा देखते ही बन रहा था। आरती पश्चात यहां आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
आपको बता दे कि नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना का पानी ग्राम दतोदा में वाल्व के माध्यम से सन 2018 में छोड़ा गया था जिससे नर्मदा इस क्षेत्र में अविरल वर्ष भर बहती है। ग्राम के गणेश मंदिर पर जनसहयोग से बीते वर्षो घाट का निर्माण किया गया। ग्रामीणों को इस योजना से पीने के पानी की किल्लत से निजात के साथ ही खेती में भी सिंचाई के लिए पानी मिलता है जिससे वर्षभर यहां फसल लहलहाती रहती है।
ग्राम दतोदा में नर्मदा जयंती पर निकली चुनरी यात्रा, गणेश मंदिर घाट से उतारी मॉ नर्मदा की आरती, आतिशबाजी भी हुई
RELATED ARTICLES