महू। सोमवार को किशनगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाले पुलिसकर्मी ने फांसी लगा की। जानकारी मुताबिक पुलिसकर्मी का नाम अजीत मालवीय है जो कि धार जिले के सरदारपुर थाने की रिंगनोद चौकी में एएसआई के पद पर पदस्थ थे। किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है, मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है। मामले की विवेचना शुरू हो चुकी है थाना प्रभारी खत्री ने कहा किशनगंज पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच करेगी।
एएसआई अजीत मालवीय नगर परिषद महूगांव अंतर्गत आने वाली शांति नगर कॉलोनी में रह रहे थे। रात में वें ड्यूटी से घर लौटे थे। पत्नी रानी के मुताबिक देर रात तक एएसआई अजीत ने उनके सामान्य बातचीत की और फिर सोने चले गए। लेकिन जब देर सुबह तक अजीत कमरे से बाहर नहीं निकले तो पत्नी ने दरवाजा खोलकर देखा तो एएसआई अजीत रोशनदान के खुटे से दुपट्टे का फंदा डालकर लटके हुए थे। अजीत मालवीय मूलरूप से इंदौर के रहने वाले है। इनका ससुराल महू में है।