Homeक्राइमआबकारी विभाग टीम ने सुबह से लेकर शाम तक अवैध शराब को...

आबकारी विभाग टीम ने सुबह से लेकर शाम तक अवैध शराब को लेकर की बड़ी कार्रवाई

मुखबिर ने कहा अभी कर दो साहब करवाई नहीं तो रात को शराब लगा देगा ठिकाने पर..

एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के पसीने छूटे

दोनों कार्रवाई में 22 लाख के लगभग की अवैध शराब जब्त की

झाबुआ ब्यूरों। आबकारी विभाग टीम ने सुबह से लेकर शाम तक अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई कल देखने को मिली, जिसमें टीम ने सुबह 10 लाख रुपए के लगभग की अवैध शराब पकड़ी थी, वही शाम तक ऊसी गाव टांडी में एक अन्य ठिकाने पर  ₹12 लाख के लगभग की फिर अवैध शराब पड़कर बड़ा खुलासा किया है जिससे अवैध शराब का कारोबार करने वालों के पसीने टीम ने छुड़ा दिए हैं, जिससे अवैध शराब कारोबारी अब भागते नजर आ रहे हैं। आबकारी विभाग टीम ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाई ग्राम टांडी में अवैध शराब को लेकर देखने को मिली है।

अभी कर दो साहब करवाई नहीं तो रात को शराब लगा देगा ठिकाने पर

रानापुर तहसील के ग्राम टांडी सुबह 10 लाख रुपए के लगभग की अवैध शराब पड़कर टीम ने राहत की सांस ली थी कि मुखबिर का फोन आया कि साहब आपने जहां सुबह अवैध शराब पकड़ी है उससे आधे किलोमीटर दूर एक अन्यत्र जगह पर और बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कच्चे मकान के गोडाउन में अवैध शराब का जखीरा पड़ा है, क्योंकि अवैध शराब कारोबारी को लगता है कि ग्राम टांडी में आज सुबह टीम ने अवैध शराब पकड़ी है तो कहीं मेरे यहां तो कार्रवाई नहीं हो जाए जिसके चलते अवैध शराब कारोबारी रात होने का इंतजार कर रहा है वो रात होते ही अवैध शराब को ठिकाने लगा देगा, उसको अब लगता है कि कहीं टीम कही मेरे यहां के ठिकाने पर एक-दो दिन में करवाई तो नहीं कर दे जिसके चलते अवैध शराब कारोबारी सतर्क हो गया है, साहब आप अभी टीम को लेकर पहुंच जाओ नहीं तो अवैध शराब कारोबारी रात को अवैध शराब को पक्का ठिकाने लगा देगा। और कल कुछ नहीं मिलेगा..? आपको आज ही आना होगा और कार्रवाई करनी होगी। वही मुखबिर की सूचना के आधार पर ही टीम तत्काल एक्टिव होकर मौके से दलबल के साथ रवाना हो गई और मुखबिर के बताएं स्थान पर जाकर ग्राम टांडी मे उक्त लोकेशन पर धावा बोल दिया, टीम ने जैसे ही कच्चे मकान के गोदाम में जाकर देखा तो हक्के-बक्के हो गई और बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा टीम के हाथ लग गया। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। जिसकी लागत 12 लख रुपए के लगभग की बताई जा रही है।

ग्राम टांडी अचानक बड़ी मात्रा मे अवैध शराब के जखीरे के पिछे का राज..?

ग्राम टांडी में टीम को 6 महीने या साल भर में गिनती के अवैध शराब के प्रकरण मिलते थे और वह भी हजार से लेकर लाख रुपए के अवैध शराब के प्रकरण दर्ज होते थे उसी ग्राम टांडी मे अचानक एक ही दिन में दो बड़ी खेप अवैध शराब की टीम को जब्ती में आती है जिससे लगता है कि ग्राम टांडी से गुजरात जाने का रास्ता का अवैध शराब कारोबारी तस्करी कर कर बड़ा फायदा उठाने में लगे रहते हैं जिसके चलते एक ही दिन में दो बड़ी खेप अवैध शराब की मिलना कई संभावनाओं को व्यक्त कर रही है फिलहाल तो पकड़ी गई अवैध शराब का आरोपी पकड़ से दूर ही सही लेकिन टीम ने अवैध शराब कारोबारी की तलाश तेज कर दी है जिससे पकड़ में आने के बाद कई राज खुलने की संभावना टीम लग रही है की इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब क्यों रख रखी थी आखिर इसके पीछे का राज आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही लग सकेगा।

दूसरी बड़ी कार्यवाही में 12 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की

झाबुआ ज़िला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के मार्गदर्शन में टीम ने मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर पहुंचे पुराने कच्चे मकान में तलाशी लेने पर माउन्ट 6000  सुपर स्ट्रांग बियर कैन, कुल 392 पेटी जप्त की,फरार आरोपी शैलेन्द्र पिता कन्हैयालाल नायक निवासी ग्राम टाण्डी  के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1 प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त अवैध शराब की अनुमानित बाजार मूल्य राशि रुपये 12,23,040/- है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular