पीथमपुर रिपोर्टर जीवन खारीवाल। पीथमपुर सेक्टर 1 के थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि 26 जनवरी को इसराइल पटेल ने थाने में सूचना दी थी कि धन्नड़खुर्द में मेरे एक किरायदार के कमरे में हत्या हुई है। घर का कमरा बाहर से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि किराएदार हत्या कर फरार हो गया है। पुलिस ने कमरे से अशोक पिता कमल रायकवार 30 वर्ष निवासी दमोह का शव कमरे से बरामद किया। जिसे पीएम पश्चात परिजनों के सुर्पूद किया गया। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीथमपुर पुलिस ने फरार हत्यारे की तलाश में टीम गठित कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ओ पी अहीर के अनुसार फरार आरोपी राजा उर्फ भागीरथ पिता तलवर सिंह को दमोह से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के हत्या के पीछे के कारणों को भी जाना।
हत्यारे को किया पीथमपुर पुलिस ने गिरफ्तार
RELATED ARTICLES