Homeप्रदेशअजहर नूर पहुंचे राजघाट बापू की समाधि पर, श्रद्धांजलि के साथ चरणों...

अजहर नूर पहुंचे राजघाट बापू की समाधि पर, श्रद्धांजलि के साथ चरणों में रखा ज्ञापन, फिर गए पीएमओ

महू: जनता कांग्रेस प्रमुख एवं महू मुक्ति मोर्चा आंदोलन के जनक अमित वर्मा के निर्देश अनुसार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश महामंत्री अजहर नूर पहुंचे नईदिल्ली महात्मा गांधी के समाधि स्थल श्रद्धासुमन अर्पित किए और समर्पित किया ज्ञापन साथ ही संकल्प लिया कि आवश्यकता पड़ने पर मध्यप्रदेश के सभी कैंट बोर्ड क्षेत्रों में निकालेंगे आजाद यात्रा जिसका उद्देश्य होगा जनता में कैंट बोर्ड के जटिल नियमों पर जागृति लाते हुए नगरीय निकाय अथवा चुनावो की मांग करना । अपराह्न पीएमओ एवं रक्षा मंत्रालय दिल्ली में ज्ञापन सौंपे जिसमें मांग की गई है कि शीघ्रता शीघ्र लोकतांत्रिक व्यवस्था हेतु पार्षद एवं उपाध्यक्ष चुनाव करवाए जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular