- गंगा में डुबकी से नहीं हटेगी गरीबी : खड़गे
इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को महू में विवादित टिप्पणी कर दी हालांकि उन्होंने तुरंत इस पर माफी भी मांगी है। महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान सभा में पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा की क्या गंगा में स्नान करने से गरीबी खत्म हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कैमरों के लिए डुबकी लगाने की होड़ में जुटे हैं।
खड़गे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होती है? क्या इससे आपका पेट भरता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो, तो मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी भी आस्था भगवान में है, लेकिन गरीबों के नाम पर धर्म का इस्तेमाल करना गलत है।
50 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाएंगे : राहुल

महू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ’संविधान में आंबेडकरजी, महात्मा गांधीजी, भगवान बुद्ध जैसे महापुरुषों की सोच और आवाज है। उन्होंने कहा कुछ समय पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था देश को 15 अगस्त 1947 में झूठी आजादी मिली थी, वो झूठी आजादी थी सच्ची आजादी मोदीजी के आने के बाद मिली। ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। उन्होंने कहा, जैसे ही देश में कांगेस पार्टी की सरकार आएगी हम जातिगत जनगणना शुरू कराएंगे। तेलांगाना में हमने जातिगत जनगणना की है। उन्होंने कहा हम पहले कांग्रेस शासित राज्यों में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा करेंगे, इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इस दीवार को तोड़ेंगे।