महू। बड़गोंदा पुलिस ने फोरलाइन स्थित बाबा महाकाल ढाबे पर खड़ी क्रेटा कार से 71.82 बल्क लीटर शराब जब्त की है। उक्त शराब ढाबा संचालक यशवंत राठौर निवासी इंदौर ढाबे पर अवैध रूप से बेचने के लिए लाया था। मुखबीर से सूचना मिलने पर बड़गोंदा पुलिस ने दबीश देकर शराब जब्ती की प्रभावी कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह के मुताबिक फोरलाईन स्थित बाबा महाकाल ढाबा ग्राम अवलाय की चेकिंग के दौरान क्रेटा कार में अवैध शराब पाई गई। बुधवार को होटल ढाबा चेकिंग व थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम जामली में पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बाबा महाकाल ढाबा बायपास फोरलेन हाईवे पर यशवंत पिता शिवराम राठौर निवासी इंदौर ने अपनी क्रेटा कार क्रं. MP09ZZट8880 में अवैध शराब भर रखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढाबा सहित कार की चेंकिंग की तो कार में विभिन्न किस्म की कुल 71.82 बल्ब लीटर शराब बरामद हुई। शराब की कुल कीमती 46 हजार 500 रुपये है। वही जब्ती में ली गई क्रेटा कार की कीमत 12 लाख रूपये है। मामले में बड़गोंदा पुलिस ने आरोपी यशवंत राठौर के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
आरोपी यशवंत राठौर चन्दन नगर इन्दौर का निवासी होकर शक्ति कोल्ड स्टोरेज के बायपास फोरलेन हाईवे ग्राम अवलाय पर किराए से लेकर बाबा महाकाल ढाबा का संचालन करीब 4 महीने से कर रहा था। जिससे अवैध शराब स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।