Homeमनोरंजनमहूजब संत मिलन होगा… तेरी वाणी हरी गुण गायेगी : संत कृपाराम...

जब संत मिलन होगा… तेरी वाणी हरी गुण गायेगी : संत कृपाराम महाराज

महू। श्री राम कथा… मेरे राम-सबके राम, कोदरिया में नौ दिवसीय कथा के दूसरे दिन सती कथा, शिव पार्वती विवाह व रामकथा का मानव जीवन में प्रभाव पर व्यापक वाचन किया संत कृपाराम महाराज ने। अपने वर्णन में बताया कि राम कथा जीवन जीना सीखाती है, पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्र, बहू, भाई, मित्र के क्या कर्तव्य व समर्पण व संबंध होते है यह रामकथा में सिखाया है।


तुलसीदास जी गोस्वामी के प्रेरक प्रसंग का वर्णन कर बताया कि, मानव के जीवन में जब संत मिलन होगा तो वाणी हरि गुण गायेगी, तब इतना समझ लेना अब हरि मिलन होगा। कथा समापन पर आरती के पश्चात प्रसाद किया गया।

आयोजक विजय पाटीदार भूत व संजय शर्मा मामा ने बताया कि महू क्षेत्र के अशोक आंजना ग्राम चौरड़िया, शिव पटेल ग्राम नेऊ गुराड़िया, महेश गुप्ता, जगदीश यादव कोदरिया व पीथमपुर से पधारे देवासी समाज के प्रतिनिधियो ने व्यास पीठ का पूजन किया व संत कृपाराम ने सभी प्रबुद्ध जन का सम्मान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular