Homeमनोरंजनमहूएएसपी द्विवेदी ने ली निसर्ग वैली के फार्म हाउस संचालकों की क्लास

एएसपी द्विवेदी ने ली निसर्ग वैली के फार्म हाउस संचालकों की क्लास

महू। तमाम शिकवा शिकायतो के बाद एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी फार्म हाउस के कमर्शियल संचालन के विरूद्ध सख्त नजर आए। दरअसल देहात के बड़गोंदा थाना अंतर्गत निसर्ग वैली में कई फार्म एवं रिसोर्ट व होटलो का संचालन लम्बे समय से हो रहा है। यहां निजी शोक मोज के लिए बनाए गए फार्म हाउस को इनके मालिकों ने कमाई का जरिया भी बना लिया। एक तरह से दिन व रात की पार्टियों के लिए मोटा किराया वसूल इनका कमर्शियल संचालन भी नियमों के विरूद्ध किया जा रहा है। पुलिस को निसर्ग  वैली के कई फार्म हाउस में आयोजित पार्टियों की शिकायत भी मिली है। पिछले दिनों  भी ऐसा ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया था जिसमें बर्थडे पार्टी के नाम पर रेव पार्टी की जारी थी। लिहाजा इस पूरे मामले में अब एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी गंभीर नजर आ रहे है। एक दिन पूर्व उन्होने अपने कार्यालय में निसर्ग वैली के तमाम फार्म हाउस संचालक की जमकर क्लास लेते हुए सख्त दिशा निर्देश जारी किये।  

बैठक में एएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि निजी फार्म का उपयोग व्यावसायिक तरीके से बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता। इसके अवाला उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति/समूहों को एक दिन के लिए किराए पर देने से पहले संबंधित थाने में लिखित सूचना दी जाए तथा आवश्यक अनुमति ली जाए। रात्रि में पार्टी आयोजन के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जाए। विशेष रूप से रात्रि दस बजे से प्रातः छह बजे तक और दिन में भी यह बिना अनुमति न हो। एएसपी ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी परिस्थिति में शराब पार्टी का आयोजन अवैधानिक है, यह ना हो और अगर ऐसा पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे सभी क्षेत्रों को कवर करते हुए लगवाए जाए तथा छह माह का स्टोरेज हो और पावर बैकअप हो इस बात भी विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular