महू। महू राइडर्स क्लब द्वारा इंदौर से लगभग 60 किमी दूर, धार ज़िले में स्थित ऐतिहासिक जल महल, सदलपुर तक मानसून राइड का आयोजन किया गया। इस राइड में करीब 40 राइडर्स ने हिस्सा लिया और बारिश के खुशनुमा मौसम में इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव किया।
इस राइड का नेतृत्व क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. सौरभ मोहंती और वरिष्ठ राइडर ललित पुरोहित ने किया। राइड की योजना और सभी व्यवस्थाएँ क्लब के वाइस प्रेसिडेंट शारिक अंसारी द्वारा की गईं, जिनकी मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाया। गौरव पाटीदार और समर्थ शर्मा, जो क्लब के ग्रुप ऑफिशियल और टेल राइडर्स हैं, उन्होंने पूरे ग्रुप को एकजुट और सुरक्षित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जल महल, सदलपुर का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। इसे वर्ष 1511 में मांडू के सुल्तान नसीर-उद-दीन खिलजी द्वारा बनवाया गया था। बगड़ी नदी के किनारे स्थित यह महल अपने सुंदर वास्तुकला, विशाल गुंबदों, आर्चड पिलर्स और छत पर बने लाइट हाउस के लिए प्रसिद्ध है। ऐतिहासिक विवरणों के अनुसार, 1580 में सम्राट अकबर भी यहाँ कुछ समय के लिए ठहरे थे।

महू राइडर्स क्लब शहरवासियों से यह अपील करता है कि जिस तरह हम अपने घर और शहर को स्वच्छ रखते हैं, उसी तरह हमें इंदौर और आसपास के पर्यटन स्थलों को भी स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। क्लब का संदेश है कि हम सभी इतने सजग रहें कि हमारे सामने कोई कचरा न फेंके और यदि ऐसा हो, तो उसे सही स्थान पर डालने के लिए प्रोत्साहित करें। आने वाले समय में महू राइडर्स क्लब इस तरह की और भी ऐतिहासिक व रोमांचक राइड्स का आयोजन करेगा, जिसमें नए और पुराने सभी राइडर्स को शामिल होने का आमंत्रण दिया जाता है।