इंदौर-सागौर। कनाडिया पुलिस ने शनिवार रात फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो से घूम रहे दो शातिर अपराधियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों में एक सागर क्षेत्र का कांग्रेसी नेता फारुख खान है, जिस पर लंबे समय से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और जो अवैध गतिविधियों को सागर और आसपास के इलाकों में भी संचालित करता रहा है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि कनाडिया बायपास पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो में दो संदिग्ध हथियार तस्कर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहर्ष यादव के नेतृत्व में टीम ने बायपास पर घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोका और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस मिले। गिरफ्तार आरोपियों में फारुख खान (61), निवासी ग्राम सागौर, तहसील पीथमपुर, जिला धार और गुड्डू लाल गुर्जर (35), निवासी ग्राम चंदियाखेड़ी, झालरापाटन, जिला झालावाड़ (राजस्थान) है।

आरोपी फारुख खान कुख्यात अपराधी है, जिस पर गुंडागर्दी, दंगा, हफ्तावसूली और आगजनी जैसे अपराधों के 30 से अधिक केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि फारुख न सिर्फ धार और पीथमपुर क्षेत्र में सक्रिय था, बल्कि सागर इलाके में भी कांग्रेस नेता की आड़ लेकर अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों को लंबे समय से संचालित कर रहा था। वहीं उसका साथी गुड्डू लाल गुर्जर राजस्थान का आदतन अपराधी है, जो स्थाई वारंट में फरार चल रहा था और उस पर 5000 रुपये का ईनाम उद्घोषित है।
दोनों के खिलाफ थाना कनाडिया में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि आरोपी हथियार किस चैनल से लाते थे और किन अपराधों के लिए उनका इस्तेमाल किया जाना था।