महू। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल सोसाइटी द्वारा भीम जन्मभूमि स्मारक पर संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई। उक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी विनोद मेघवाल एवं दिनेश सोनोने ने बताया कि आयोजन में संत रविदास जी की चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन में स्वागत भाषण सोसायटी के सचिव राजेश वानखेड़े दिया। स्मारक से चलने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि आर सी मोर्य ने अपने भाषण में कहा की डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जी के संविधान से ग़रीब तबका आर्थिक रूप करोड़ों लोग जो मध्यम वर्ग में आये है वह बाबा साहेब के संविधान से मिले अधिकारी एवं आरक्षण का कारण है। डॉ. बाबा साहेब ने संत नंदनाथ तमिलनाडु से संत चोखामैला महाराष्ट्र से और संत रविदास उत्तरप्रदेश से तीनों ने अपने अपने समय में समाज में समता बंधुत्व और न्याय के लिए खूब संघर्ष किया है। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अनिल गजभिए द्वारा संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। महेश सुमरा, मणिकराव तायड़े, सुभाष रायपुरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम का आभार भीम जन्मभूमि के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने माना।