देपालपुर। देपालपुर राजस्व अनुभाग में राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रभावी अभियान चलाया है। राजस्व लक्ष्य के तहत ₹11 करोड़ की वसूली का निर्धारण किया गया था, जिसके अंतर्गत अब तक ₹1,15,90,797/- की राशि की वसूली कर ली गई है। शेष बकाया राशि की वसूली के लिए प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
बेटमा क्षेत्र में चला वसूली अभियान, बकायादार का कार्यालय किया सील
अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी के निर्देशानुसार 21 फरवरी 2025 को ग्राम धुरेरी, बेटमा में राजस्व वसूली हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर तहसीलदार पूजा सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने डायवर्शन टैक्स बकायादार ब्रह्मस्वरूप (पिता – सुरेश कुमार अग्रवाल) पर ₹1,42,895/- की बकाया राशि होने के कारण नियमानुसार कार्यालय सील करने की कार्रवाई की।
प्रशासन की सख्त चेतावनी – बकाया राशि जमा करें अन्यथा होगी कठोर कार्रवाई
राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन बकायादारों द्वारा निर्धारित समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं की जाएगी, उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वसूली अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। बकायादारों को आगाह किया गया है कि वे शीघ्र डायवर्शन टैक्स जमा करें, अन्यथा उनके परिसरों को सील करने सहित अन्य कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। प्रशासन ने इस कार्रवाई को राजस्व हित में आवश्यक बताते हुए कहा है कि देपालपुर अनुभाग में शासन के वित्तीय दायित्वों की पूर्ति हेतु वसूली अभियान पूरी शक्ति से संचालित किया जाएगा।
जनता से अपील – समय पर करें भुगतान, न हो कार्रवाई का सामना
राजस्व विभाग ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा एवं कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए निर्धारित करों का समय पर भुगतान करें। इस अभियान के तहत प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि राजस्व हानि को रोकने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान से प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राजस्व वसूली को लेकर किसी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाएगी और बकाया राशि की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।