Homeदेपालपुरदेपालपुर में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी: पुलिस की सक्रियता से जल्द होगा खुलासा

देपालपुर में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी: पुलिस की सक्रियता से जल्द होगा खुलासा

देपालपुर। थाना अंतर्गत कस्बा देपालपुर में एक संगीन चोरी की वारदात सामने आई है। भैरूमठ स्थित भैरू महाराज मंदिर के पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्राली (एमपी 09 एसी 1217) चोरी हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना ने स्थानीय निवासियों के बीच असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है। ट्रैक्टर-ट्राली चोरी होने के बाद फरियादी सोहन पिता प्रेमसिंह सोलंकी ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल पर भरोसा जताते हुए आशा व्यक्त की कि पुलिस इस मामले को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द खुलासा करेगी। फरियादी का कहना है कि यह ट्रैक्टर-ट्राली उनकी आजीविका का प्रमुख साधन थी, और इसके चोरी हो जाने से उन्हें गहरा आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही देपालपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी। आधुनिक तकनीकों का सहारा लेते हुए पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्राली ले जाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। इन फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है। देपालपुर एसडीओपी संघप्रिय सम्राट के सटीक मार्गदर्शन और थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले को सुलझाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस चोरी की वारदात के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सकारात्मक पहल को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अपराधियों की धरपकड़ में देरी नहीं होगी। देपालपुर पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए न्याय की स्थापना की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है। जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश कर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पुनः सुरक्षा और विश्वास का माहौल स्थापित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular