विश्वनाथ सोनी, झाबुआ
झाबुआ, आलीराजपुर जिले के आदिवासी अंचलों में भगोरिया पर्व का आगाज 7 मार्च से होगा। आदिवासी संस्कृति के प्रतिक भगोरिया में प्रत्येक हाट बाजार में महिला, पुरुष, युवक, युवतियों की भीड़ जुटेगी और मस्ती में ढोल मांदल, बांसुरी की धून पर थिरकते नजर आएंगे, कुर्राटियों भी गुंजेगी। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने भी भगोरिया पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं, साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत व परिषद और ग्राम पंचायतों को सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था का प्रबंध करने का निर्देश अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया है। पर्व को लेकर आदिवासियों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।
सज-धजकर आंतें है आदिवासी
भगोरिया हाट में पर्व को मनाने के लिए आदिवासी युवक युवतियां अपनी पारंपरिक पोशाक में सज-धजकर आते हैं और ढोल मांदल की धुन पर जमकर थिरकते दिखाई देतें है, युवाओं और युवतियों की अलग-अलग टोलियां पर्व पर घूमते हुए खान-पान का लुत्फ भी उठातें नजर आती हैं।

भगोरिया पर चढ़ता राजनीतिक रंग
भगोरिया मेले में राजनीतिक लोग भी खुब शिरकत करते है इसका राजनीतिक लाभ भी उठाया जाता है। कांग्रेस भाजपा सहित अन्य पार्टीयां भगोरिया हाट बाजारों में ढोल मांदल की गैरे, रैलियां भी निकाल कर अपना उस क्षेत्र में दबदबा जताती है। इसमें जिस पार्टी की गैर में जितने ज्यादा ढोल, मांदल उसकी उस क्षेत्र में उतनी ज्यादा पकड़ मजबूत मानी जाती है। ये राजनीतिक पार्टियां इन ढोल पार्टियों को धनराशि, उनके खाने पीने का इंतजाम भी करती है और साफा बांधकर तडवी, बडवा, सरपंच का सम्मान भी किया जाता है। आज कल तो इन भगोरिया हाट बाजारों में प्रदेश के मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री तक शिरकत करते नजर आ जाते है। कई विदेशी सैलानी, देश व प्रदेश के पत्रकार व अन्य गणमान्य नागरिक भी भगोरिया देखने पहूँचते है।
भगोरिया मेलों की शुरूआत 7 मार्च से
7, मार्च, शुक्रवार को वालपुर, कठिवाडा, उदयगढ, भगौर, बेकल्दा, मांडली और चैनपुरा।
8, मार्च, शनिवार को भगोरिया हाट नानपुर, उमराली, राणापुर, मेघनगर, बामनिया, झकनावदा और बलेडी।
9, मार्च, रविवार को भगोरिया हाट बाजार छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखूंट, झाबुआ, झिरन, ढोलियावाड, रायपुरिया, काकनवानी, कनवाडा।
10, मार्च, सोमवार को भगोरिया हाट बाजार आलीराजपुर, भाभरा, पेटलावद, बडा गुडा, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला।
11, मार्च, मंगलवार को भगोरिया हाट बजार बखतगढ़, आंबुआ, अंधारवड, पिटोल, खरडू बडी, थांदला, तारखेड़ी और बरवेट।
12, मार्च, बुधवार को भगोरिया हाट बाजार बरझर, खट्टाली, चांदपुर, बोरी, उमरकोट, माछलिया, करवड, बोडायता, कल्याणपुरा, मदरानी और ढेकल।
13, मार्च, गुरुवार को अंतिम भगोरिया हाट बाजार फुलमाल, सोंडवा, जोबट, पारा, हरीनगर, सारंगी, समोई और चैनुपरा।