Homeझाबुआकालीदेवी भगोरिया में शामिल हुए कलेक्टर और एसपी

कालीदेवी भगोरिया में शामिल हुए कलेक्टर और एसपी

ढोल मांदल पर दी थाप, किया भगोरिया उत्सव का आगाज

विश्वनाथ सोनी, झाबुआ

झाबुआ। अंचल में आज से भगोरिया उत्सव की शुरुआत हो गई है। जिले के कालीदेवी क्षेत्र में आज भगोरिया मेला भराया। मेले में कलेक्टर नेहा मीना और एसपी पद्म विलोचन शुक्ल सम्मिलित हुए।

भगोरिया में कलेक्टर नेहा मीना और एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने ग्रामीण के साथ ढोल-मांदल की थाप के साथ भगोरिया उत्सव का आगाज किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, तहसीलदार रामा श्री टी विस्के भी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular