Homeखेलमाउंट लिटरा ज़ी स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

महू। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल महू में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार मालवीय, पूर्व कैंटोनमेंट पार्षद एवं उपाध्यक्ष रचना विजयवर्गीय तथा एनेस्थिस्ट डॉ. सुरेश चौहान थे।

कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक हुला हूप और नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। बालिकाओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन जीता। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा सातवीं के छात्र प्रवेश केलोत्रा एवं कक्षा नौवीं की छात्रा ईरा रावत को बेस्ट प्लेयर पुरस्कार से नवाज़ा गया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना विकसित करते हैं। विशेष रूप से रचना विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु प्रेरित किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। विद्यालय के चेयरमैन तारिक़ कुरैशी ने विजेताओं को बधाई देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएँ दृष्टि अवर एवं आध्या मित्तल ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular